रिजल्ट से जुड़े पोस्टर पर मचा बवाल, प्राइवेट स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप; क्या बोले SP-कलेक्टर

The Sootr 2023-06-01

Views 1

दमोह में गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल के रिजल्ट से जुड़े एक पोस्टर पर बवाल मच गया है। पोस्टर में हिंदू स्टूडेंट हिजाब की तरह दिखने वाला एक कपड़ा सिर पर लपेटे दिख रही हैं। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप लगने लगे हैं। हालांकि, स्कूल संचालक का कहना है कि छात्राओं ने स्कार्फ बांध रखा है, जो यूनिफॉर्म का हिस्सा है। इसे स्कूल के सभी बच्चे पहन सकते हैं। किसी पर इसे पहनने का दबाव नहीं है। उधर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस पोस्टर को लेकर ट्वीट किया। जिसके बाद दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जांच कराई है। धर्मांतरण जैसा कुछ सामने नहीं आया जिसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया... हालांकि, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं।उधर इस पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। इसके विरोध में संगठनों ने रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS