मरम्मत के बाद भी नहीं सुधरे भारत टॉकीज वाले पुल के हालात, राहगीर ने वीडियो बनाकर दिखाया आईना!

The Sootr 2023-05-28

Views 11

अक्सर हमने देखा है कि...अगर प्रशासन किसी खराब पुल को दुरुस्त करने के लिए उसे बंद करती है तो उसके हालात सुधर जाते हैं...लेकिन ये एमपी में है जनाब...यहां पुल की मरम्मत होने के बाद उसके हालात और ज्यादा बिगड़ जाते हैं... दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है... इसे एक राहगीर ने बनाया है.. भारत टॉकीज वाले पुल के इस वीडियो में गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं... प्रशासन ने इस पुल को मरम्मत के नाम पर तीन महीने के लिए बंद किया था...

Share This Video


Download

  
Report form