PM Narendra Modi Inaugurate New Parliament Building : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन (Inauguration) कर दिया है। इस उद्घाटन समारोह (Inauguration Ceremony) का देशभर में सीधा प्रसारण देखा गया। पूरे विधि विधान के साथ देश की नई संसद (New Parliament) राष्ट्र को समर्पित कर दी गई। लेकिन विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने अपनी घोषणा के मुताबिक इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। जबकि कुछ विपक्षी दलों ने नई संसद का उद्घाटन पीएम मोदी (PM Modi) के हाथ करवाए जाने का समर्थन भी किया। बहुत से विपक्षी दल हालांकि इस समारोह में शामिल तो नहीं हुए, लेकिन दूर-दूर से इस कभी नई संसद को कभी प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आलोचना करते देखे गए। बिहार की सत्ता में जेडीयू (JDU) की गठबंधन सहयोगी आरजेडी (RJD) ने तो हद ही कर डाली। राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) की ओर से नए संसद भवन (New Parliament House) के उदाघाटन के बाद एक ऐसी ट्वीट किया जिससे बीजेपी (BJP) का पारा हाई हो गया। दरअसल अपने उस ट्वीट में आरजेडी ने नए संसद भवन की इमारत के साथ एक ताबूत की तस्वीर लगाकर पोस्ट कर दी (RJD compared New Parliament with Coffin) । उस तस्वीर के साथ आरजेडी ने लिखा ये क्या है। इस पर बीजेपी (BJP) प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatiya) ने पलटवार करते हुए कहा, कि आरजेडी चिंता ना करे, 2024 के चुनाव में देश की जनता आरजेडी को इसी ताबूत में बंद कर गाड़ देगी। वहीं इस पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने आरजेडी की ऐसी हरकत पर कहा, कि RJD का कोई स्टैंड ही नहीं है। (Parliament Builting Inauguration) (New Parliament Inauguration) (PM Modi) (PM Narendra Modi) (PM Narendra Modi Inaugurates New Parliament Building) (Inauguration program of the new Parliament House) (Inauguration of the New Parliament House) (Specialty of the new Parliament) (New parliament opening) (Schedule of the Inauguration Program of New Parliament Building)
PM Modi, PM Narendra Modi, New Parliament, New Parliament Building, New Parliament Building Inauguration, New Parliament Inauguration, New Parliament Inauguration Ceremony, Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi Statement, Asaduddin Owaisi on New Parliament, RJD Tweet on New Parliament, RJD on New Parliament, Coffin, Sansad Bhavan Udghatan, Latest News, नए संसद का उद्घाटन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Parliament #NewParliament #NewParliamentInauguration #NewParliamentInaugurationCeremony #NewParliamentBuilding #NewParliamentBuildingInauguration #InaugurationOfNewParliament #PMmodi #PMnarendraModi #AsaduddinOwaisi #AsaduddinOwaisiStatement #AsaduddinOwaisiOnNewParliament #RJDtweetOnNewParliament #RJDonNewParliament #Coffin #SansadBhavanUdghatan #oneindiahindi