Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Venue Reveal, Udaipur के इस Wedding Resort में होगी शादी, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और 'आम आदमी पार्टी' (आप) के सांसद राघव चड्ढा राजस्थान में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिणीति शनिवार (27 मई) सुबह 9.30 बजे उदयपुर पहुंचीं और वह वहां के 'लीला पैलेस' में ठहरी हुई थीं। साथ ही उनके परिवार के सदस्य 'उदयविलास होटल' में रुके थे। शनिवार सुबह एक्ट्रेस ने अपने रिश्तेदारों के साथ 'उदयविलास' में लंच किया। इसके बाद वह होटल 'लीला पैलेस' के लिए रवाना हो गईं।
Bollywood actress Parineeti Chopra and 'Aam Aadmi Party' (AAP) MP Raghav Chadha may tie the knot in Rajasthan. The report states that Parineeti reached Udaipur at 9.30 am on Saturday (May 27) and was staying at the 'Leela Palace' there. Also his family members stayed at 'Udaivilas Hotel'. On Saturday morning, the actress had lunch with her relatives at 'Udaivilas'. After this she left for Hotel 'Leela Palace'.
#parineetichopra #raghavchaddha #parineetiraghav
~HT.97~PR.113~ED.120~