अधीनस्थ पुलिस सेवा से जुड़े कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक स्तर के कर्मचारियों के प्रमोशन परीक्षा के बजाय डीपीसी से करने की मांग उठती रही है। विभागीय अनुशासन के चलते मुखरता दिखलाई नहीं दे रही, लेकिन दस-बीस सालों से पदोन्नति से वंचित रहने का दर्द अब दिखने लगा है।