Aankhon Aankhon Mein Baat Hone Do - Cover Song at Kishore Kumar Musical Night
आँखों आँखों में
आँखों आँखों में
बात होने दो मुझको
अपनी बाहों में सोने दो
न आँखों आँखों
में बात होने दो
हाँ मुझको अपनी
बाँहों में सोने दो
शादी हो जाने दो
शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों
में खोने दो न न
आँखों आँखों
में बात होने दो
मुझको अपनी बाँहों में
सोने दो शादी हो जाने
दो शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों
में खोने दो न जी
आँखों आँखों
में बात होने दो
मन का पंछी भोले
प्रीत की बोली भोले
बात बढ़ेगी आगे
लेकिन होहली होहली
मन का पंछी भोले
प्रीत की बोली भोले
बात बढ़ेगी आगे
लेकिन होहली होहली
कब तक इन्तेज़ारी
उम्र पड़ी है सरहि
दिल को जरा दिल में
समोहने दो
आँखों आँखों
में बात होने दो
मुझको अपनी बाँहों में
सोने दो शादी हो जाने दो
शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों
में खोने दो न न न न
आँखों आँखों
में बात क्या समाजी
पहले भी बरखा थी
थी तो क्या हुवा
पर असि कहाँ थी अच्छा
पहले भी बरखा
थी ऐसे न भली थी
फूल बनी है अब तू
पहले बांध कली थी
पहले भी बरखा थी
ऐसे न भली थी
फूल बनी है अब तू
पहले बांध कली थी
दिल में आग लगी है
दिल की आग भुजेगी
मोटी पहेले नाथ
में पिरोहणे दो
आँखों आँखों
में बात होने दो
मुझको अपनी बाँहों
में सोने दो
शादी हो जाने दो
शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों
में खोने दो न जी
आँखों आँखों
में बात होने दो
बात होने दो बात होने दो.