राष्ट्रीय बजरंग दल ने 6 सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा

local news 2023-05-16

Views 10

राष्ट्रीय बजरंग दल ने 6 सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा

कोंच(जालौन)अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आकाश उदैनिया की अगुआई में दिन मंगलवार को 6 सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित उपजिलाधिकारी अंगद सिंह यादव को सौंपते हुए बताया कि मणिपुर राज्य में मेतई समाज के लोग दस प्रतिशत भाग पर सीमित होकर रह गए हैं जबकि 90 प्रतिशत भूमि पर आदिवासी कुकीज समाज का कब्जा है और कुकीज ईसाई समाज निरन्तर अवैध कब्जा कर रहा है जिस पर हम बजरंग दल की ओर से राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि भारत तथा मयमार सीमा पर तुरंत फैंसिंग का कार्य किया जाए और एक्सपर्ट सीमा सुरक्षा बलों को मयमार बार्डर पर मणिपुर में तैनात किया जाए और 1970 के बाद आये हुए सभी विदेशियों को गिरफ्तार कर उनको डी कोर्ट किया जाए और पूरे राज्य में अवैध हथियारों की तलाशी अभियान चलाते हुए उन्हें दण्डित किया जाए वहीं राज्य में मिली टेंट ग्रुप्स के पास जो हथियार हैं उन्हें सरकार द्वारा जमा कराये जाएं और मणिपुर की हिंसा में मारे गए हिन्दू समाज के प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपया देते हुए परिवार के एक सदस्य को एक सरकारी नोकरी दी जाए और मतई समाज को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए राज्य व केंद्र सरकार मणिपुर मेतई हिन्दू मणिपुर का मूल निवासी है जो आज तक एस टी के लाभ से बंचित है उन्हें एस टी का दर्जा प्राप्त प्रदान किया जाए इस अवसर पर क्रश पाठक हर्ष तिवारी नीशू तिवारी आशीष शुक्ला सन्दीप रायकवार नैतिक अग्रवाल अरुण बिबेक आदर्श सक्सेना आयुष गौतम नितिन वर्मा सहित तमाम बजरंगी मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS