दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के पवन विश्वकर्मा ने कक्षा 10 सी बी एस सी में किया जिला टॉप

Basti Times 24 News 2023-05-14

Views 30

दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के पवन विश्वकर्मा ने कक्षा 10 सी बी एस सी में किया जिला टॉप
दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस हवेली खास बस्ती के बच्चों ने इस बार फिर अपने विद्यालय का नाम जिले मे रोशन किया
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर एक नई लकीर खींच दी ।
कक्षा 10 में पवन विश्वकर्मा ने 97.2% लाकर जिले में प्रथम स्थान और वही कक्षा 12 में हर्षित चौधरी ने 95.8% मार्क्स लाकर अपने विद्यालय का नाम जिले में रोशन कर दिया । बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक जे पी सिंह की ओर से सभी छात्र छात्राओ को शुभकामनाएं दी गई । विद्यालय के कक्षा 12 के छात्रों में हर्षित चौधरी ने प्रथम , दिव्यांश यादव 93.7, इनाया खान 93.5, अनुष्का शांडिल्य 90.73 , हर्षिता चौरसिया 90.50% से अधिक नंबर लाकर विद्यालय एवं अपने अध्यापकों को गौरवान्वित किया ।
वही कक्षा 10 में पवन विश्वकर्मा ने 97.2% नंबर लाकर जिले में प्रथम स्थान एवं आयुष्मान तिवारी 96.1, सौम्यवर्धन 95.1, अंशिता वर्मा 95.1, अमित विक्रम पाल 94.3, मानस ओझा 94.3,लक्ष्य मिश्रा 94.1% , रिचिक त्रिपाठी 93.9, आयुष मिश्रा 93.8 ,आदित्य सिंह92.9,आयूष अग्रहरी 92.8,आक्रिति जायसवाल92.6 , पूर्नित पांडे 92.4 ,ओसिस 92.1, सूर्यांश गॉड 92.1, शताक्षी मौर्य 91, उज्जवल श्रीवास्तव 91, ईसीता यादव 90.8% , अनूप चौधरी 90.6,यश प्रताप सिंह 90.6 , ऐश्वर्य यश गुप्ता 90.20/,अंशिका सिंह 90.2% ,कौस्तुभ 90%, जसलीन कौर,म90%,आन्जनेय 89.9, आशुतोष गुप्ता 89% अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस का परीक्षा फल जिले में सर्वोत्तम रहा है विद्यालय के 35% छात्र 90% से अधिक नंबर लाकर अपने स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया । यह विद्यालय लगातार अपनी शिक्षण व्यवस्था से अपने बच्चों का परीक्षा फल सर्वोत्तम देने में सफल रहा है। बच्चों को इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी सहित जेडी यादव ,डीके त्रिपाठी, सुधांशु श्रीवास्तव, हर्षिता, वंदना, अनुप, प्रशांत, वेद, इंद्र कुमार, अरुण, पंकज, आशुतोष पाल ,भूपेंद्र, अजय, दिनेश, अमर, राजेश, शालिनी सहित सभी अध्यापकों ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं उन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS