पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना से भिड़ना को भारी पड़ने वाला है. क्योंकि पाकिस्तान वहीं देश है जहां सेना से भिड़ने वाले का राजनीतिक करियर खत्म हो जाता है. पाक में सेना ही अप्रत्यक्ष रूप में राज करती है. यहीं कारण है कि पाक में कई सेना प्रमुख देश के राष्ट्रपति तक रह चुके हैं.