पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अल-कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान की जमानत पर सुनवाई रुक गई है। सुनवाई शुरू होते ही खान के समर्थक नारेबाजी करने लगे। इससे नाराज जज कोर्ट रूम छोड़कर चले गए। जुमे की नमाज के बाद सुनवाई फिर शुरू हो सकती है।
इससे भी हैरानी की बात यह है कि हाईकोर्ट के बाहर पंजाब पुलिस और रेंजर्स की टीम चार दूसरे केसों में खान की गिरफ्तारी के लिए तैयार खड़ी है। ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक- इमरान को इसकी भनक लगी तो उन्होंने अपने वकील के मोबाइल से एक मीडिया पर्सन से बात की। कहा- अगर अब गिरफ्तारी की हरकत हुई तो फिर बवाल होगा, इसके लिए मुझे जिम्मेदार न ठहराएं।
#Pakistan #ImranKhan #PunjabPolice #DIG #PakistanPolitics #PakistanArmy #PakistanPolice #IslamabadHighCourt #ShehbazSharif #HWNews