अब आठ माह से भुगतान पाने भटक रहे ट्रैक्टर मालिक
बालाघाट/उकवा. जनपद पंचायत बैहर की ग्राम पंचायत दलदला से पचामा बांध तक 3.30 किमी की ग्रेवल सडक़ बनाई जा रही है। सडक़ निर्माण में ठेकेदार ने मुरुम मिट्टी लाकर सडक़ में बिछाने का कार्य स्थानीय 7 से 8 ट्रैक्टर मालिकों को दिया। जि