भिलाई . ग्राम नंदौरी आसपास के गांव से अलग है। इस गांव में कोई विपदा आती है, तो गांव के लोग किसी का मुंह नहीं ताकते। गांव के मां अन्नपूर्णा भंडार सोसायटी से निपटारा कर लेते है। यह सोसायटी उनके लिए वरदान है। इसके सहारे वे कई मुसीबत जदा की मदद भी करते हैं। 1945 में गठित इस सोसाय