जबसे कर्नाटक चुनाव की रणभेरी बजी है, तभी से पहले बयान तो प्रधानमंत्री की जहरीले सांप से तुलना वाला मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान काफी चर्चित हुआ और उसके बाद बजरंग दल पर बैन लगाने वाले कांग्रेस मैनिफेस्टो के वादे का विवाद चर्चा में रहा। लेकिन जबलपुर में बीजेपी के नेता ही उस वक्त हैरत में पड़ गए जब केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक सवाल के जवाब में बजरंग दल की तुलना ही सांप से कर दी। अब यह तो पता नहीं कि कुलस्ते ने यह सब कर्नाटक के चर्चित मुद्दों को मिक्सअप करते हुए कह दिया या फिर किसी और वजह से लेकिन उनके द्वारा बजरंग दल की तुलना सांप से करने का बयान चर्चा में आ गया है।