एमपी के सिनेमाघरों सहित राजधानी भोपाल के सिनेमाघरों में भी मूवी ‘द केरला स्टोरी रिलीज’ हो गई है। रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिखा। द सूत्र ने मूवी देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकले दर्शकों से बात की। फैंस ने द केरला स्टोरी को परिवार की बहन बेटियों के साथ देखने की अपील की है।