बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जोशी ने कहा कि- शिवराज सिंह चौहान के कारण उनकी पत्नी को एंबुलेंस नहीं मिली। इस वजह से उनकी मौत हुई। देवास कलेक्टर को शिवराज ने निर्देश दिए थे कि दीपक का फोन आए, तो कोई भी बात नहीं करना। दो साल पहले दीपक की पत्नी विजया जोशी का कोरोना से निधन हो गया था।