दिनेश एम.त्रिवेदी/मुकेश त्रिवेदी
सूरत. गर्मी का मौसम और स्कूलों की छुट्टियों में सुरती बड़ी संख्या में स्विमिंग पूलों में तैराकी का आनंद ले रहे हैं। सूरत महानगर पालिका संचालित शहर के 16 स्विमिंग पुलों की बात करें तो यहां 10 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।