(Longest and Smallest Bone of Human Body) आपके शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं। इसकी संरचना अलग-अलग ढंग की होती है। हड्डियों के कारण ही मनुष्य का शरीर खड़ा हो पाता है। हड्डियों का भार हमारे शरीर के वजन का 14 प्रतिशत होता है। ये 50 प्रतिशत पानी और 50 प्रतिशत ठोस पदार्थ से मिलकर बनती हैं। यह ठोस पदार्थ हमारे मसल्स के एक्टिव टिशूज होते हैं, जिनसे हड्डियों का विकास होता रहता है। ज्यादातर हड्डियां बीच से खोखली होती हैं। इनके बीच एक जैली होती है, जिसे बोनमैरो कहते हैं। इस जैली में ब्लड सेल्स बनते हैं। रेड ब्लड सेल्स शरीर के सभी अंगों में ऑक्सीजन पहुंचाते हैं और सफेद ब्लड सेल्स तुम्हारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। 206 हड्डियों में शरीर की सबसे बड़ी हड्डी हमारी जांघो में होती है जिसे फीमर कहते हैं और शरीर की सबसे छोटी हड्डी हमारे कान की होती है जिसे स्टेपीज के नाम से जाना जाता है। आइए इससे जुड़ी और बाते जानते हैं।
(Longest and Smallest Bone of Human Body) There are a total of 206 bones in your body. Its structure is different. It is because of bones that the human body is able to stand. The weight of bones is 14 percent of our body weight. They are made up of 50 percent water and 50 percent solid matter. These solid substances are the active tissues of our muscles, from which bones continue to develop. Most bones are hollow in the middle. There is a jelly between them, which is called bonmarrow. Blood cells are made in this jelly. Red blood cells carry oxygen to all the parts of the body and white blood cells increase your immunity. Out of 206 bones, the largest bone of the body is in our thighs which is called femur and the smallest bone of the body is of our ear which is known as stapes. Let us know more things related to this.
#SabseBadiHaddiKaNaam
~PR.111~ED.120~HT.178~