टोंक. जिले में रविवार दिनभर बरसात का दौर जारी रहा। वैशाख में सावन सी झड़ी लगी रही। जबकि अप्रेल के अंत और मई की शुरुआत में तेज गर्मी शुरू हो जाती है। लेकिन लगातार बदल रहे मौसम के चलते अब तक तेज गर्मी का अहसास नहीं हुआ है। जिले के सीतापुरा व राजकोट में ओले गिरे।