Parle G Biscuit Facts : पर्ले जी (Parle G)... बस नाम ही काफी है। क्योंकि यही इसकी वो पहचान है, जो परदादा से लेकर परपोते तक, यानि चार पुश्तों के बीच मशहूर है। इन चार जेनरेशन के बीच शायद ही कोई होगा, जिसने पार्ले जी का स्वाद ना लिया हो। कॉमन मैन की इस कॉमन सी पसंद ऐसी रही है, कि इसका स्वाद मूड के हिसाब से लिया जाता रहा है। कभी यूं ही खा लिया.. कभी इसने चाय के साथ ज़ायका बढ़ाया.. कभी मूड आया तो पानी में ही डुबोकर खा लिया। मार्केट में आज भले ही तरह-तरह के बिस्कुट ब्रांड्स हों, लेकिन पार्ले जी की ठाठ उन सबके बीच अलग ही है। साधारण से रैपर में लिपटा ये वो स्वाद है, जो बचपन की भी यादें ताज़ा कर देता है। जब एक पैकेट खुलता था और छोटे-छोटे भाई-बहनों के बीच गिन-गिन कर उसका बंटवारा हो जाया करता था। अब आपके मन में भी इस बिस्कुट को लेकर कई तरह के सवाल होंगे, जैसे इसके रैपर पर प्रिंटेड ये लड़की कौन है और वो आज कैसी दिखती है। इस कंपनी के मालिक कौन हैं, कब और किन हालात में इस कंपनी की स्थापना हुई थी.. वगैरह-वगैरह। हम पार्ले जी कंपनी से जुड़ी दिलचस्प बातों की गिरहें खोलेंगे... मगर आहिस्ता-आहिस्ता... (Parle G) (Parle Agro) (Parle) (Parle G Biscuit) (Parle G Girl) (Parle G Biscuit Facts) (History Of Parle G Biscuit) (Parle G Biscuit History) (Parle G Company) (Parle G Company Owner) (Story Of Parle G Company) (Parle G Company Story) (Sudha Murty) (Parle G Biscuit Photo) (Girl On The Parle G Wrapper) (Parle G Products) (Parle Products)
#ParleG #ParleAgro #Parle #ParleGbiscuit #ParleGgirl #ParleGbiscuitFacts #HistoryOfParleGbiscuit #ParleGbiscuitHistory #ParleGcompany #ParleGcompanyOwner #StoryOfParleGcompany #ParleGcompanyStory #SudhaMurty #ParleGbiscuitPhoto #GirlOnTheParleGWrapper #ParleGproducts #ParleProducts #oneindiahindi
Parle G, Parle Agro, Parle, Parle G biscuit, Parle G girl, Parle G Biscuit Facts, History of Parle G biscuit, Parle G biscuit History, Parle G company, Parle G company Owner, Story of Parle G company, Parle G Company Story, Sudha Murthy, Parle G Biscuit Photo, Who is the girl whose image on the Parle G biscuit, Parle G Products, Parle Products, पार्ले जी, पारले जी के पैकेट पर छपी लड़की कौन, पारले जी गर्ल, oneindia plus, वनइंडिया प्लस
~PR.84~HT.98~ED.107~