रायपुर. जेईई मेन फाइनल के नतीजे शनिवार को जारी कर दिए गए। इसमें राजधानी के अखिलेश अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 107 हासिल की है। विराज लिल्हारे 204 रैंक बनाने में कामयाब रहे। अंडर 1000 के भीतर नमन शर्मा को 605, जसमीत सिंह चड्डा को 702, चैतन्य धवन 901 और नीलाक्ष मलिक ने एआईआर 962 हासिल की। इध