हिंदू धर्म में सीता नवमी का विशेष महत्व माना गया है. आपको बता दें कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी के रूप में मनाते हैं. गौरतलब है कि इस दिन माता सीता का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 29 अप्रैल 2023, शनिवार के दिन पड़ रहा है. शास्त्रों में सीता नवमी के दिन कुछ चीजें करने की और कुछ चीजें न करने की सलाह दी जाती है. तो चलिए बताते हैं कि सीता नवमी के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं.
Sita Navami is considered to be of special importance in Hinduism. Let us tell you that the Navami date of Shukla Paksha of Vaishakh month is celebrated as Sita Navami. Significantly, the appearance day of Mother Sita is celebrated on this day. This year this festival is falling on 29 April 2023, a Saturday. In the scriptures, it is advised to do some things and not to do some things on the day of Sita Navami. So let's tell what should be done or not on the day of Sita Navami.
#SitaNavami2023 #kyakarekyanahi
~HT.97~PR.114~ED.118~