ताबीर हुसैन @ रायपुर. मैंने अपनी जर्नी विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 1942 ए लव स्टोरी से शुरू की। फिर म्यूजिक एल्बम का फेज चला तो उसमें काम किया। टीवी शो भी प्रोड्यूस किया लेकिन मुझे जब यह अहसास हुआ कि मैं तो फिल्मों के लिए आई हूं। तब मैं टीवी छोड़ फिल्म मेकिंग में आ गई। जी वालो