अक्सर हमने हॉस्पिटल के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगते देखा है। घंटों इंतजार के बाद पेशेंट का नंबर आता है और उसके बाद उन्हें इलाज मिल पाता है। अगर आप भी लंबी लाइनों और इलाज के लिए डॉक्टर के समय न मिलने को लेकर परेशान तो ये खबर आपकी ये परेशानी आज ही दूर कर देगी। दरअसल एमपी सरकार ने एक ऐसा एप तैयार किया है जिससे आपको घर बैठे ऑनलाइन इलाज मिल सकेगा। आयुष क्योर एप पर आपको सभी बीमारियों का सुझाव फ्री में मिल सकेगा। चलिए जानते हैं आयुष क्योर के बारे में सब-कुछ...