नर्मदापुरम. विश्व पृथ्वी दिवस पर शनिवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने हिल स्टेेशन पचमढ़ी में जागरूकता रैली का आयोजन किया। इसमें टैक्सी चालक, विद्यार्थी, जन प्रतिनियों ने हिस्सा लिया। रैली के जरिए लोगों को नदी, तलाब , झरनों को शुद्ध रखने संकल्पि दिलाया गया।