कर्नाटक विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर है। प्रत्येक पार्टियां अपने अपने कील कांटें मजबूत कर रहा है। बीदर में कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहाकि, कांग्रेस ने आजादी से लेकर आज तक समाज को बांटने का ही काम किया है... बांटते-बांटते वह खुद भी इ