गर्मी का मौसम आ गया है और गर्मी का मौसम आने के साथ ही ठंडे पानी की जरूरत भी महसूस होने लग गई है. वैसे अब तो लोग फ्रीज के जरिए भी पानी ठंडा करते हैं, लेकिन कुछ लोगों की पहली पसंद अभी मटका ही बनी हुई है. ये तो आपने भी कई बार सुना होगा कि फ्रीज के ठंडे पानी से ज्यादा अच्छा मटके में ठंडा हुआ पानी होता है. इस पानी के कई फायदे भी होते हैं और ये ठंडा पानी आपको कई बीमारियों से दूर रखता है. अगर ठंडक की बात करें तो मटके में भी फ्रीज के पानी की तरह पानी ठंडा रहता है.लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर मटके में बिना मशीन के ही पानी ठंडा क्यों हो जाता है और अन्य स्टील के बर्तनों में ऐसा क्यों होता है. ऐसे में आज हम आपको इसका राज भी बताते हैं और बताते हैं कि मटके का पानी सेहत के हिसाब से लाभदायक किस तरह होता है. जानते हैं मटके के पानी से जुड़ी कुछ खास बातें…
#MatkeKaPaniThandaKyonHotaHai
~HT.97~PR.111~ED.118~