कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जायेगा...ये ट्वीट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक के बाद किया है... दरअसल इस बैठक में सीएम ने प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे मदरसों और संस्थानों का भी रिव्यू किया। बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए थे। उन्होंने इस मसले पर कहा कि सरकार इन गतिविधियों पर नजर रखेगी। उधर सरकार के इस फैसले पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है।