रूस और पाकिस्तान की समरकंद हुई बैठक के दौरान पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है. पाक की विदेश मंत्री हिना रब्बानी को भरी बैठक में रूसी विदेश मंत्री ने ऐसे शर्मिंदा किया कि हिना बीच बैठक से ही उठ कर चली गई. हुआ यू था कि बिना टीम के सर्गेई लावरेव के साथ ही हिना मीटिंंग में पहुंच गई थी.