पालड़ी गांव में किसान पर हमला करने के बाद से इस क्षेत्र में पैंथर की गतिविधि तेज हो गई है। शुक्रवार रात को पालड़ी गांव में ही बाड़े में बंधी बछड़ी का शिकार करने के बाद सोमवार रात को यहां से दो किलोमीटर दूर मौजूद कटारा गांव में बाड़े में बंधे बछड़े का शिकार कर दिया।