ताबीर हुसैन @ रायपुर. यूएस का बच्चा-बच्चा अपने कानून को लेकर अवेयर है, जबकि हमारे यहां ऐसा नहीं है। बात चाहे धारा 377 हटने की हो, अबॉर्शन लॉ हो या महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष कानून। इन्फेक्ट टैक्स में भी महिलाओं को छूट दी गई है। इस लिहाज से यहां का कानून बहुत अच्छा है। हमारे