आज के मुकाबले में एक ऐसी वाक्या हुई जिसे देखने के बाद सभी हैरान होगए चलिए आपको इस के बारे में बताते है. ये वाक्या पहले ओवर की चौथी गेंद की है जब गुजरात के विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा स्ट्राइक पर मौजूद थे और राजस्थान के ओर से ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर कराने आए , वहीं चौथी गेंद पर रिद्धिमान साहा ने तेजी से बल्ला घुमाया और गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर काफी उची उठ गई, जिसे लपकने के लिए विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ ही शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल भागे और इन तीनों खिलाडियों में जोरदार टक्कर हुई और गेंद संजू सैमसन के ग्लब्स में लगने के बाद उछल कर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के हाथों में चली गई और इस तरह गुजरात को पहले ही ओवर में पहला झटका लग गया।
trent boult news, trent boult ipl 2023, trent boult gt vs rr, trent boult wicket first over, samson hetmyer jurel collision, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, gt vs rr ipl 2023, wriddhiman saha wicket, wriddhiman shaha catch out video, trent boult first over video, shubman gill batting, david miller, gujarat titans, rajasthan royals, gt vs rr highlights 2023, wriddhiman shaha wicket, wriddhiman shaha wicket today
#WriddhimanSaha #GTvsRR #IPL2023 #WriddhimanSahaWicket #TrentBoult
~ED.106~HT.178~