चेन्नई. आज यानि 12 अप्रैल 20२3 को अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट चाइल्ड डे है। अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट चाइल्ड दिवस से एक दिन पहले एगमोर राजरत्तिनम स्टेडियम के निकट मंगलवार को करुणालया एनजीओ की ओर से बच्चों ने मानव श्रृंखला और स्ट्रीट प्ले कर जागरूकता का संदेश दिया।