इतिहास के पन्नों से...9 अप्रैल के दिन हुआ ये ऐतिहासिक अनशन आप भूले तो नहीं?

The Sootr 2023-04-09

Views 1

अनशन... ये शब्द आजकल कम सुनाई देता हैं... लेकिन 09 अप्रैल के दिन और अनशन का एक बेहद रोचक इतिहास है... 12 साल पहले सामाजिक कार्यकर्ता और देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की अलख जगाने वाले अन्ना हजारे ने 2011 में दिल्ली के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक अनशन किया था... जिसका समापन 09 अप्रैल को हुआ था... इस अनशन की चर्चा पूरे देश में छिड़ गई थी... अन्ना के इस भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि कभी उनके आंदोलन के छोटे से सिपाही रहे अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के तख्तो ताज तक पहुंचने का रास्ता इसी आंदोलन से निकला था... ये दिन दुनिया की एक और बड़ी घटना का भी गवाह है... साल 2003 का वो मंजर तो आपको याद ही होगा... जब इराक के तानाशाह शासक सद्दाम हुसैन को सत्ता से बेदखल किया गया था... और उसकी तानाशाही का अंत हुआ था... लोगों में सद्दाम को लेकर इतना गुस्सा था... कि बगदाद के फिरदौस चौराहे पर लगी सद्दाम की मूर्ति को गिरा डाला गया था...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS