जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को तीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त की। बगरू के ग्राम झाग में तीन बीघा कृषि भूमि पर बजरंग विहार नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह ग्राम मुहाना में चार बीघा और दहमी कलां में तीन बीघा भूमि पर कॉलोनी विकसित हो रही थी।