शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की। ठाकरे गुट के युवा सेना की महिला विंग से जुड़ी कार्यकर्ता पर हमले को लेकर गुस्साए उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ‘बेकार’ गृहमंत्री बताया। साथ ही उन्होंने फडणवीस के इस्तीफे की मांग की। इस पर देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि ठाकरे ‘कमजोर’ मुख्यमंत्री थे जिन्होंने सत्ता की खातिर अपनी विचारधारा की बलि दे दी। उन्होंने कहा कि उन्हें अहमियत दिये जाने की जरूरत नहीं है। फडणवीस ने कहा कि मैं उन्हें (उद्धव) बताना चाहता हूं कि मैं बेकार नहीं बल्कि बुलेट हूं। मैं झुकूंगा नहीं बल्कि फायर करूंगा।
#DevendraFadnavis #UddhavThackeray #NarendraModi #Shivsena #BJP #Mumbai #JhukegaNahiSala #Pushpa #HomeMinister #Kartoos #Maharashtra #VeerSavarkar #HWNews