साइबर ठगों ने अब लोगों से पैसे ऐंठने का नया तरीका ढूंढ लिया है. ये है 'वर्क फ्रॉम होम' स्कैम जिसमें ठगी की शुरुआत होती है नौकरी के मैसेज से और खत्म होने तक लोगों के बैंक से लाखों साफ हो चुके होते हैं. इस रैकेट के तार दुबई, हॉन्ग कॉन्ग और चीन तक फैले हुए हैं.