भारत के खिलाफ चीन के नए जासूसी अड्डे का खुलासा हो गया है. म्यांमार के कोको द्वीप पर बन रहे नेवी स्पाई बेस के पीछे चीन का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. ग्रेट कोको द्वीप पर 2300 मीटर लंबा रनवे बन गया है. सैटेलाइट अमेज ने चीन और म्यांमार की पोल खोल दी है.