सबसे पहले आपको बताते है क्या है वो वीडियो को वायरल रहा है. दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक बस का है. जिसके छत पर कई लोग बैठे हुए है और बस जैसे ही ब्रेक मारती है वैसे ही बस पर बैठे लोग बस से गिर जाते है. इस बाद वीडियो के दूसरे हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनीष कश्यप का वीडियो है जिसमे पीएम मोदी को फ़ोन पे बात करते हुए दिखाया गया है. दरअसल इस वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है की ये 23 मार्च 2023 का वीडियो है. और इस दिन यूटूबेर मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया गया था और उसी दौरान का ये वीडियो है. दावा है की मनीष का समर्थन करने वाले लोगो को लेकर जा रही बस का ये वीडियो है.
#FactCheck #ManishKashyap #BiharBand #Bihar #Youtuber #BiharNews #ViralVideo #Chennai #SocialMedia #FakeNews #RealityCheck #HWNews