मध्य प्रदेश के कूनो अभ्यारण में मादा चीता की मौत की खबर ने सभी को दुखी कर दिया था। लेकिन अब कूनो से ही खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पर नामीबिया से आई मादा चीता सिया ने चार नन्हे शावकों को जन्म दिया है। कूनो नेशनल पार्क में सिया नाम की यह मादा चीता पिछले कई महीनों से प्रेग्नेंट थी और उसकी एक विशेष टीम के द्वारा निगरानी की जा रही थी और आज मादा चीता सिया ने 4 नए शावकों को जन्म दिया है। फिलहाल ये चारों शावक पूरी तरह से सुरक्षित है और एक विशेष टीम द्वारा इनकी निगरानी की जा रही है।