UPI ट्रांसक्शन करने वालो के लिए रहत की खबर सामने आयी है आज सुबह से ही इस बात की अटकलें लगाए जा रही थी की UPI पर ट्रांजेक्शन का चार्ज वसूला जाएगा लेकिन NPCI नोटिस जारी कर इस बात का ऐलान कर दिया है की किसी भी प्रकार चार्ज नहीं वसूला जाएगा लेकिन अब सिर्फ यह चार्ज सिर्फ मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों के साथ लेन दें पर ही देना पड़ेगा.
#UPITransaction #UPIPayments #UPI #GooglePay #PayTM #OnlinePayment #DigitalPayment #DigitalIndia #OnlineTransaction #PhonePe #HWNews