भाजपा(BJP) के ओबीसी सांसदों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर देश के ओबीसी समाज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उनके खिलाफ संसद भवन परिसर स्थित गांधीजी की मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन किया है और एक बार फिर ओबीसी समाज के अपमान को लेकर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।
ओबीसी सांसद,संसद,विजय चौक,राहुल गांधी,BJP, OBC MP, Parliament, Vijay Chowk, Rahul Gandhi,obc, pm modi, delhi bjp, bjp obc mp protest,bjp vs congress, smriti irani on obc, narendra modi, bjp mp protest in delhi, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#OBC #RahulGandhi #Delhi