इस विडिओ में होम्योपैथिक माइंड मेथड पर बिचार किया गया है और एक होम्योपैथिक दवा "सिना" के मानसिक लक्षणों पर बिचार किया गया है। माइंड मेथड को और कई नामों से जाना जाता है जैसे - Sehgal method of Homeopathy Mind Technique Homoeopathy ROH Method.
इस विधि में केवल रोगी के वर्तमान मानसिक लक्षण/ अवस्थाओं को समझकर ,जो रोगी के रोग से संबंधित होता है , दवा दी जाती है। इसी से उसके समस्या का समाधान हो जाता है।