लायन के दौरान बलराम द्विवेदी(पंकज कपूर) जो पेशे से चौकीदार है, जो हजारों लोगों की तरह अपने परिवार को गांव वापिस पहुंचना चाहता है, दूसरी तरफ हाई सोसायटी की दिया मिर्जा है, जो सड़क के रास्ते अपनी शोफर ड्रिवन फॉर्च्यूनर को लेकर बेटी को हॉस्टल से लिवा लाने के लिए निकली है