फैक्ट चेक के इस एपिसोड में आज बात करेंगे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की तस्वीर की, इस तस्वीर में क्या है और इस के साथ जो दावा किया जा रहा है उसमे कितनी सच्चाई है ये भी आपको बताएँगे
जो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वो तस्वीर आप आपकी स्क्रीन पर देख सकते है. इस तस्वीर में एक लड़की और दो लड़के है. इसके साथ जो दावा वायरल हो रहा है वो ये है की इस लड़की के साथ दो लड़को ने एक साथ शादी कर ली है. इसी दावे के साथ लोगो ने ना सिर्फ इस तस्वीर को वायरल की बल्कि कई न्यूज़ पोर्टल ने भी इस खबर को प्रकाशित कर दी.
#factchecker #SonuKanojia #socialmedia #viralphoto #weeding #india #fakenews #viralnews #hwnews