ओम नमः शिवाय... का जाप और महिला का कद बढ़ाने की गारंटी देने वाले इन बाबा को सोशल मीडिया की दुनिया में आपने जरूर देखा होगा। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले इन बाबा का नाम है संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा... बाबा चमत्कार से जुड़े कई दावे करते हैं जिसकी बदौलत इनके पास भक्तों का जमावड़ा भी लगता है। किसान नेता से संत बने करौली बाबा पर पिछले दिनों मारपीट का भी आरोप लगा था।