Chaitra Navratri 2023: मां सती के हार से बना शक्तिपीठों में से एक'शारदा देवी मंदिर'

Views 41

Chaitra Navratri 2023: सतना जिले के मैहर में मां शारदा देवी मंदिर (Sharda Devi Temple) 52 शक्तिपीठों में से एक है। मान्यता है कि यहां मां जगदंबा सती के गले का हार गिरा था। मां शारदा को माई भी कहा जाता है। इसलिए इस नगरी को माई का हार गिरने के वजह से 'मैहर' और 'माई हार' कहा जाने लगा। इन नामों में परिवर्तन के वजह से इस नगर का नाम 'मैहर' हो गया। इतना ही नहीं मां सती के गले से हार गिरने के कारण ही उन्हें विद्या की देवी मां शारदा के नाम से जाना जाने लगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS