कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर सियासत जारी है। अब इस पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि- राहुल गांधी जी प्रामाणिक झूठे हैं। अपने झूठ के लिए उन्होंने पहले भी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी है, इसके बाद भी झूठ बोलने से बाज नहीं आते हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश में भी कहा था कि 10 दिन में सभी किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन सवा साल में भी कर्जा माफ नहीं किया।