RRR Oscar Award 2023. किसी भी काम को शिद्दत से करो तो पूरी कायनात उसकी तारीफ करने में लग जाती है. इसका जीता जागता उदाहरण हैं फिल्म RRR का ‘Natu Natu’ गाना. जी हाँ दोस्तों बताते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री का दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड माना जाने वाला Oscar Award में भारत ने तहलका मचा दिया है. इसका कारण है सिर्फ एक गाना (Natu Natu) जो दुनिया भर के लोगों के जुबान पर छाया हुआ है. एस एस राजामौली (S S Rajamauli) के निर्देशन में बनी फिल्म RRR के गाने Natu Natu को Oscar Award दिया गया है जिसने Oscar 2023 में इतिहास रच दिया है. ये अवार्ड मिलने के बाद पुरे देश में ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है.
आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने इतिहास रचते हुए, इस बार दो ऑस्कर अपने नाम किए हैं। हालांकि तीसरी फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स को सिर्फ नॉमिनेशन से ही संतोष करना पड़ा। आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता। इसके बाद तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। तो वहीं बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने सबको पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के दौरान चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि दी गई।
#RRR #RRRMovie #SSRajamouli #Oscar #Oscars95
RRR ने जिस तरह से दुनिया में कमाल किया है, उसे देखकर ही लग रहा था कि ये हंगामा होने वाला है. ये देश के लिए गर्व की बात है.: सिंगर Udit Narayan
#Oscars2023 #Oscars95 #Oscars #OscarAward2023 #RRR #AcademyAwards #NaatuNaatu #India #9BajGaye Neha बाथम