इंदौर में व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय के घर पूर्व मंत्री रंजना बघेल पहुंच गईं। वे आनंद राय के फेसबुक पर किए पोस्ट पर भड़कीं थीं। आनंद राय ने फेसबुक अकाउंट पर एक 7 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था। आनंद राय ने लिखा था कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी। इस वीडियो पर पूर्व मंत्री भड़क गईं और वीडियो जारी करके घर आकर जूते मारने की बात कही। डॉ. आनंद राय ने जो वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है। उसमें रंजना बघेल, जयस नेता और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को माला पहना रही हैं। आनंद राय ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- रंजना बघेल जयस संगठन का साथ देंगी।