Honda Shine 100 Launched At Rs 64,900 in Hindi by Promeet Ghosh. होंडा शाइन 100 को भारत में 64,900 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 99.7सीसी एयर कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो ओबीडी-2 अनुसरित है तथा ई20 फ्यूल से बजी चलाया जा सकता है।
#Honda, #shine100, #DriveSparkHindi